hajipur news. जलजमाव वाले क्षेत्रों का सभापति ने किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि नगर परिषद लगातार प्रयासरत है कि दुर्गा पूजा से पहले तक प्रत्येक गली व मुख्य सड़कों से जलजमाव को शीघ्र समाप्त किया जा सके

By Abhishek shaswat | September 24, 2025 6:12 PM

हाजीपुर. नगर परिषद क्षेत्र में लगातार हुई भारी वर्षा से हुए जलजमाव से निजात दिलाने के लिए निकासी अभियान शुरू कर दिया गया है. नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर जाकर कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. सभापति ने यादव चौक से अनवरपुर सड़क को बंद कर चल रहे कार्यों का मुआयना किया. इस दौरान इन्होंने बताया कि सड़क के दोनों ओर बने नाले की निकासी व्यवस्था को सुचारु बनाने हेतु जेसीबी मशीन से पुलिया काटकर पाइप डाला गया है, ताकि बारिश के पानी का बहाव अवरुद्ध न हो. इससे पूर्व रामप्रसाद चौक पर भी जेसीबी से सड़क काटकर जलनिकासी का कार्य किया गया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद लगातार प्रयासरत है कि दुर्गा पूजा से पहले तक प्रत्येक गली व मुख्य सड़कों से जलजमाव को शीघ्र समाप्त किया जा सके. इस दौरान नगर परिषद के सिटी मैनेजर, नमामि गंगे व नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है