Chaibasa News : रेलवे केवल परिवहन नहीं, राष्ट्र निर्माण का आधार : डीआरएम
चक्रधरपुर. रेलवे केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था की नींव और सबसे बड़ी देश सेवा व जीवनरेखा है. उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने
चक्रधरपुर. रेलवे केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था की नींव और सबसे बड़ी देश सेवा व जीवनरेखा है. उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने स्वतंत्रता दिवस पर सेरसा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए कही. डीआरएम हुरिया ने कहा कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रेलवे अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, आधारभूत संरचना और कार्यबल को सशक्त बनाने की दिशा में युगांतकारी कदम उठा रहा है. उन्होंने बताया कि संरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण के क्षेत्र में तीन गुना बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे रेलवे की कार्यकुशलता और यात्री सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुंच सकेंगी. उन्होंने कहा कि वर्तमानमें बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच रेलवे को टिके रहने के लिए सेवाओं को ग्राहकों के अनुकूल बनाना आवश्यक है. विश्वव्यापी तकनीकी क्रांति के इस दौर में परिवर्तन की प्रक्रिया को तेजी और ईमानदारी से अपनाना होगा. तभी चक्रधरपुर मंडल खुद को मजबूती से स्थापित कर पायेगा. डीआरएम ने रेलकर्मियों से पूरी ऊर्जा, समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया.
ध्वजारोहण व सम्मान समारोह
कार्यक्रम की शुरुआत डीआरएम हुरिया द्वारा मंडल मुख्यालय में ध्वजारोहण और परेड निरीक्षण से हुई. इस अवसर पर नेशनल स्पोट् र्स मीट में ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक विजेता केंद्रीय विद्यालय के छात्र हर्षित मिश्रा और विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया. समारोह में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. शंकर कुट्टी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. ऋषभ सिन्हा, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रतिनिधि एवं सर्वो की सदस्याएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम में डीसीए द्वारा देशभक्ति गीत तथा बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए.जुलाई तक माल लदान और आय में उल्लेखनीय वृद्धि
चक्रधरपुर रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में जुलाई तक 50.32 मिलियन टन माल लदान किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.28% अधिक है. इससे मंडल को 4252 करोड़ रुपये का माल यातायात राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.77% की वृद्धि को दर्शाता है. वहीं यात्री यातायात से 170.61 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो 22.43% की वृद्धि है. डीआरएम ने बताया कि अनुरक्षण और विकास कार्यों के लिए इस वर्ष अधिक टीआरटी व इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए गए, जिससे संरक्षा और गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित किया जा सके.लौह अयस्क, कोयला व खनिजों की ढुलाई पर फोकस
मंडल में लौह अयस्क, कोयला और अन्य खनिजों की ढुलाई पर विशेष बल दिया गया है, जिसमें आशानुरूप सफलता प्राप्त हुई है.चक्रधरपुर रेल मंडल की प्रमुख उपलब्धियां (जुलाई 2025 तक)
आधारभूत संरचना:
सोनुवा, पोसैता व झारसुगुड़ा स्टेशनों पर नए पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) का निर्माण. राउरकेला, बंडामुंडा ए केबिन, सोनाखान, मालूका, पदापहाड़ और धरुवाडीही में 8 क्रॉसिंग ओवर करेक्शन, कांड्रा में संयुक्त रनिंग रूम और एएसएम मॉड्यूल का उद्घाटन, चक्रधरपुर व टाटानगर स्टेशनों पर लिफ्ट स्थापित, 13 हाई मास्ट टावरों की स्थापना.सिग्नल व दूरसंचार:
सिग्नलिंग गियरों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए केंद्रीयकृत डाटा लॉगर डैशबोर्ड की शुरुआत. इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में सुधार और पुराने आइपीएस सिस्टम को अपग्रेड किया गया. ़
सुरक्षा विभाग:
यात्रियों के सामान की चोरी में शामिल 116 अपराधियों की गिरफ्तारी, 33 लाख से अधिक की चोरी की संपत्ति बरामद.
चिकित्सा विभाग:
रेल मंडल अस्पताल में आधुनिक जांच मशीनें, ब्लड बैंक, सीटी स्कैन व मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर की सुविधा. झारसुगुड़ा में मॉडल हेल्थ यूनिट का कार्य शुरू.कार्मिक विभाग:
जुलाई 2025 तक 67 अनुकंपा नियुक्तियां की गयीं.
स्क्रैप निस्तारण:
निर्धारित लक्ष्य 135 करोड़ के विरुद्ध अब तक 45 करोड़ से अधिक मूल्य का स्क्रैप निस्तारित.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
