Chaibasa News : महिला कॉलेज में राष्ट्र की अखंडता के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ

चाईबासा. चाईबासा स्थित महिला कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया. इसके तहत ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई. इसमें

By AKASH | October 31, 2025 10:54 PM

चाईबासा.

चाईबासा स्थित महिला कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया. इसके तहत ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई. इसमें 95 छात्राओं ने भाग लिया. प्राध्यापक मदन मोहन मिश्रा, सितेंद्र रंजन सिंह, धनंजय कुमार और डॉ पुष्पा कुमारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान पर विचार रखे. डॉ अर्पित सुमन ने बताया कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने माय भारत प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक भारत आत्मनिर्भर भारत के सिद्धांतों के साथ युवाओं में एकता, देशभक्ति और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी यूनिटी मार्च (यात्रा) का आयोजन किया है. सभी को विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी ने एकता की शपथ दिलायी. छात्राओं ने प्रतिज्ञा ली कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी. अपने साथी देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने के लिए अथक प्रयास करूंगी. मैं यह प्रतिज्ञा अपने देश के एकीकरण की भावना से लेती हूं, जो सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों से संभव हुआ. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है