Chaibasa News : लौह पुरुष व आयरन लेडी के समर्पण व बलिदान अविस्मरणीय: सोनाराम सिंकू

जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर के कांग्रेस प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी. इसकी अध्यक्षता ललित

By AKASH | October 31, 2025 10:54 PM

जगन्नाथपुर.

जगन्नाथपुर के कांग्रेस प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी. इसकी अध्यक्षता ललित कुमार दोराइबुरु ने की.

मौके पर जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु व उपस्थित कांग्रेसियों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. विधायक ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत में देशी रियासतों के एकीकरण की चुनौती को सफलतापूर्वक हल किया. इंदिरा गांधी चार बार भारत की प्रधानमंत्री रहीं. मौके पर रंजन गोप, राजू हेंब्रम, विक्रम हेंब्रम व मथुरा लागुरी ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन सरफराज आलम द्वारा किया गया.

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोरायबुरु, अफताब आलम, विक्रम हेंब्रम, सोमनाथ सिंकु, रंजन गोप, मथुरा लागुरी, दिनेश प्रधान, राजू हेंब्रम, बबलू गोप, हरीश चंद्र पान, सनातन सिंकु, किंग्सन सिंकु, रंजीत गागराई, रोशन पान, सरफराज आलम, सरफुल गोप, संतोष मुंडा, पप्पू अख्तर, जगदीश लागुरी, आरिफ, मनबोध लोहार, मुजाहिद हुसैन, मो. इकबाल, जगदीश हेस्सा, गुरा हेस्सा, श्मशाद आलम, बुर्गी सिंकु आदि मौजूद रहे.

डीएवी स्कूल में सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनी

नोवामुंडी.

टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विशेष आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य ने सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर मालार्पण करके किया. विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को बढ़ावा देना था. इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण निबंध लेखन, कूट प्रश्नोत्तरी, पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया और राष्ट्रीय एकता के महत्व को समझा. प्राचार्य प्रशांत कुमार भूयान ने कहा कि “राष्ट्रीय एकता दिवस हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद दिलाता है, जिन्होंने भारत को एक संध और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक राजेश राम ने किया. मंच संचालन कक्ष 11वीं की पूर्णिमा एवं अंकिता कुमारी ने किया. तकनीकी सहायता में शिक्षिका कुसुम कुमारी के साथ जय प्रकाश साहू ने साथ दिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है