Chaibasa News : चाईबासा सदर अस्पताल में ब्लड की कमी, ऑपरेशन प्रभावित
चाईबासा. चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने का मामला सामने आने से अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो गयी है.
चाईबासा.
चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने का मामला सामने आने से अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो गयी है. इस वजह से अस्पताल में ऑपरेशन और सिजेरियन डिलीवरी प्रभावित हो रही है. समय पर रक्त उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल के ब्लड बैंक में स्टॉक कम होने से कई बार ऑपरेशन या सिजेरियन डिलीवरी आगे बढ़ानी पड़ती है. चिकित्सकों के अनुसार, ब्लड की कमी से मरीजों को जान का खतरा हो सकता है क्योंकि मेजर ऑपरेशन और सिजेरियन में ब्लड की उपलब्धता बहुत जरूरी है. खासकर सिजेरियन में ज्यादा रक्त की हानि होती है और यदि महिला को पहले से एनीमिया है, तो जोखिम और बढ़ जाता है. ब्लड उपलब्ध न होने पर मरीजों को रेफर किया जा रहा है, जिससे गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त परेशानी हो रही है. पहले अस्पताल में रोज़ाना चार-पांच सिजेरियन ऑपरेशन होते थे, अब ब्लड न मिलने से मुश्किल से एक-दो ऑपरेशन हो पा रहे हैं. वर्तमान में ब्लड की एलइसा टेस्ट एमजीएम जमशेदपुर भेज कर कराई जा रही है. वहां से जांच के बाद ही ब्लड वापस आ रहा है. इस प्रक्रिया में दो-तीन दिन लग जाते हैं, जिससे मरीजों को समय पर रक्त नहीं मिल पा रहा. अस्पताल प्रशासन ने ब्लड की कमी को देखकर सरकारी विभागों के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि वे रक्तदान शिविर लगाएं और रक्त संग्रहित करें, ताकि अस्पताल में ब्लड की आपूर्ति सामान्य हो सके.सरकार द्वारा सभी ब्लड बैंकों में स्क्रीनिंग टेस्ट बंद किया गया हैं सदर अस्पताल चाईबासा में एलइसा टेस्ट बंद किया गया है. यहां के डोनरों का ब्लड जांच के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेजा रहा है.– आशीष कुमार, प्रबंधक सदर अस्पताल, चाईबासा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
