छात्राओं को दी गयी बेहतर स्वास्थ्य व स्वच्छता की जानकारी

प्रतापपुर.अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लिगल लिट्रेसी जागरूकता क्लास का आयोजन किया

By DINBANDHU THAKUR | December 12, 2025 4:20 PM

प्रतापपुर.अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लिगल लिट्रेसी जागरूकता क्लास का आयोजन किया गया. मौके पर अधिकार मित्र पीएलवी गोविंद ठाकुर, नरेश प्रजापति, संदीप कुमार गुप्ता, बिहारी कुमार व ललिता देवी ने छात्राओं को स्वच्छता व स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी. बताया कि हमें पौष्टिक आहार जरूर लेना चाहिए, ताकि हमारा तन व मन दोनों स्वस्थ रहे और हम अपने दैनिक क्रियाकलाप व पठन-पाठन का कार्य बेहतर तरीके से कर सकें. नालसा स्कीम के बारे में भी जानकारी दी गयी. मौके पर विद्यालय की वार्डन सरिता सिन्हा, शिक्षक सुषमा कुमारी, ओम प्रकाश कुमार, अरुण पासवान समेत कई बच्चियां मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है