छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षिक व शिक्षिकाओं ने नशा से दूर रहने का लिया संकल्प

मुंगेर नशा मुक्त भारत अभियान के सफल पांच वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को विभिन्न स्कूलों में उत्सवी माहौल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक

By BIRENDRA KUMAR SING | November 18, 2025 6:19 PM

मुंगेर नशा मुक्त भारत अभियान के सफल पांच वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को विभिन्न स्कूलों में उत्सवी माहौल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए नशे से दूर रहने तथा समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया. शहर के टाउन उच्च विद्यालय ( 2) मुंगेर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक मेघना की ने की. छात्रों ने एक स्वर में शपथ लेते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहेंगे, अपने परिवार और समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे तथा एक स्वस्थ, स्वच्छ और सशक्त भारत के निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगे. मेघना ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान केवल सरकारी पहल नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व है. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी ही इस परिवर्तन का आधार है और उनकी जागरूकता ही एक नये, स्वस्थ और प्रकाशमय भारत का निर्माण करेगी. छात्र संसद के अध्यक्ष शुभ कुमार ने कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि व्यक्ति के भविष्य, परिवार और समाज पर भी गंभीर प्रभाव डालता है. उन्होंने सभी छात्रों से अपील की कि वे इस अभियान को विद्यालय से आगे बढ़ाते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग तक जागरूकता फैलाएं. शिक्षिका विनिता कुमारी, रागिनी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे. इधर जिला स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. रईसूर रजा की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. शिक्षक विभाष चंद्र मिश्रा ने नशामुक्त समाज निर्माण पर अपनी बात रखी और छात्रों से नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की. उपस्थित शिक्षक व छात्रों ने नशा से दूर रहने का संकल्प लिया. मौके पर रविशंकर, नवीन कुमार,रंजन कुमारी, अंजन कुमार अमर, सुनीता साह, अंजली प्रकाश, रूचिका कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है