चहारीदीवारी तोड़ी व फसल को किया बर्बाद

दहशत. चतरा के गांवों में थम नहीं रहा है गजराज का गुस्सा : ग्रामीणों ने हाथी के उत्पात से निजात दिलाने की मांग की : दल से बिछड़ा हाथी शाम

By DINBANDHU THAKUR | December 21, 2025 3:48 PM

दहशत. चतरा के गांवों में थम नहीं रहा है गजराज का गुस्सा : ग्रामीणों ने हाथी के उत्पात से निजात दिलाने की मांग की : दल से बिछड़ा हाथी शाम होते ही गांवों में घुस जा रहा है सिमरिया. प्रखंड की हुरनाली पंचायत के हुड़मुड़ गांव में शनिवार की रात हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने नारायण दांगी के घर की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखा तीन क्विंटल चावल, गेहूं व धान को खाकर बर्बाद कर दिया. वहीं बैजनाथ दांगी के खेत में लगी मटर व गन्ने की फसल व महेश ठाकुर के खेत में लगी फूलगोभी, बंधागोभी व आलू की फसल को नष्ट कर दिया. हाथी ने करीब एक एकड़ में लगी फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ. किसानों ने बताया कि रात करीब आठ बजे एक हाथी आ धमका और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हुए और पटाखा व मशाल जलाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि संभवत: दल से एक हाथी बिछड़ गया है, जो उत्पात मचा रहा है. दिनभर जंगल में विचरण करता है और अंधेरा होने पर गांव में घुस जा रहा है. वन विभाग हाथी को भगाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है, जिससे लोगों को नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की है. ज्ञात हो कि एक हाथी आये दिन किसी न किसी गांव में घुस कर उत्पात मचा रहा है. वह न सिर्फ घरों को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि खेतों में लगी फसलों को भी नष्ट कर रहा है. ग्रामीण किसी तरह हाथी को खदेड़ देते हैं, लेकिन हाथी अगले दिन फिर किसी गांव में घुस जा रहा है. ग्रामीणों ने हाथियों के हमले से स्थायी निजात दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है