केंद्र के साथ राज्य सरकार भी वादे में फेल : महेंद्र पाठक

केंद्र के साथ राज्य सरकार भी वादे में फेल : महेंद्र पाठक

By SAROJ TIWARY | August 31, 2025 10:56 PM

रामगढ़. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने झंडा चौक जिला कार्यालय में रविवार को जिला सचिव मंडल की बैठक की. बैठक की अध्यक्षता राज्य परिषद के सदस्य मेवालाल प्रसाद ने की. बैठक में राज्य सचिव महेंद्र पाठक व नवनिर्वाचित जिला सचिव कयूम मलिक, राज्य परिषद के सदस्य नेमन यादव उपस्थित थे. सर्वप्रथम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव एस सुधाकर रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. नवनिर्वाचित राज्य सचिव व जिला सचिव को सम्मानित किया गया. राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि केंद्र की सरकार मनमानी कर रही है. महंगाई को रोकने में विफल है. झारखंड सरकार भी वादे पूरा करने में फेल है. राज्य सरकार भूमि बैंक को रद्द करने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने जैसे वादे को पूरा नहीं किया है. पूर्व विधायक शब्बीर अहमद कुरेशी की पुण्यतिथि 12 सितंबर को मनायी जायेगी. इस अवस पर जिला कार्यालय में सेमिनार होगा. बैठक में मेवालाल प्रसाद, नेमन यादव, खुर्शीद अहमद कुरैशी, मनोज महतो, चितरंजन महतो, विजय नंदन मिश्रा, संतोष कुमार, मनोज महतो, राज किशोर बेदिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है