सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने का निर्णय
दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर कोडरमा थाना में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.
By VIKASH NATH |
September 24, 2025 8:00 PM
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
...
प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर कोडरमा थाना में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें दोनों समुदाय के प्रबुद्धजन शामिल हुए. एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि कोडरमा का इतिहास आपसी प्रेम ,सद्भाव और शांतिप्रिय रहा है, इसे बरकरार रखते हुए सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनायें. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, पूजा पंडालों में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग प्रवेश और निकास द्वार की व्यवस्था करें. ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, मेले में सभी पूजा समिति अपने अपने वोलिंटियर को आइडी कार्ड के साथ तैनात करें, किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें. थाना प्रभारी विकास पासवान ने कहा कि त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगा. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पूजा पंडालों, मेला के अलावा प्रमुख चौक चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. साथ ही सोशल मीडिया, अफवाह फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. मौके पर जिप सदस्य लक्ष्मण यादव, वीरेंद्र सिंह, रामलखन सिंह, प्रकाश रजक, अजय पांडेय, महताब आलम, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है