शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं दुर्गापूजा : थानाध्यक्ष
दुर्गापूजा को लेकर थाना में हुई शांति समिति की बैठक
सिमराहा. सिमराहा थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने की. बैठक विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य लोग मौजूद थे. शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से पूजा में विधि व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सभी से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि त्योहार आपसी सद्भाव का संदेश देता है. पर्व को सब मिलजुल कर आपसी सौहार्द के साथ मनाएं. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. प्रतिमा विसर्जन में प्रशासन द्वारा तय किए गए तिथि, समय व रूट का पूर्णतः पालन होना चाहिए. पूजा के लिए लाइसेंस अनिवार्य है. दुर्गा पूजा पंडाल में विवादित गाना, नारा, स्लोगन, कार्टून आदि का प्रयोग नहीं हो. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा के दौरान उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. मौके पर एएसआइ पारसनाथ, अमरनाथ झा, मुखिया प्रतिनिधि मो कमालुद्दीन, आफताब आलम, ब्रह्मानंद मंडल, अरविंद विश्वास, सनोज झा, मुनीम अख्तर, अखिलेश यादव, चंदन यादव, सरपंच नन्हे हाजी, तनवीर आलम, नागेश्वर मंडल, पवन कुमार मंडल, सुनील पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
