Muzaffarpur : पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना जरूरी, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

Muzaffarpur : पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना जरूरी, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

By ABHAY KUMAR | September 25, 2025 1:19 AM

मीनापुर : मीनापुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक मंगलवार को हुई. थानाध्यक्ष ने शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा की पूजा शांतिपूर्ण माहौल में करने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस की मौजूदगी रहेगी. दुर्गा पूजा समिति सभी पंडालों में सीसीटीवी जरूर लगाएं, ताकि सभी गतिविधियों का रिकॉर्ड सुरक्षित रहे. ध्वनि विस्तारक यंत्र समय सीमा के अंदर ही बजाएं, अन्यथा कार्रवाई होगी. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. बिजली विभाग व अग्निशमन विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. मौके पर सीओ कुणाल गौरव, मुख्य पार्षद पूनम देवी, सर्किल इंस्पेक्टर, जिला पार्षद विनोद कुमार शर्मा, वार्ड पार्षद असगर इमाम, संजीत कुमार, ललन कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, गुलाम रजा अंसारी, सरपंच जगदीश राय, मनोज ठाकुर, आश्विनी कुमार, सुधीर कुमार, अशोक शाही, पंसस लालबाबू प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है