सीबीएसइ : विकसित भारत क्विज का हो रहा आयोजन
संबद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के लिए निर्देश जारी किया है
संवाददाता, पटना भारत सरकार की ओर से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 की घोषणा कर दी गयी है. इसकी शुरुआत विकसित भारत क्विज के साथ होगी. इसमें स्कूल के बच्चे अपने ज्ञान का आकलन करेंगे. इसी कड़ी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने सभी संबद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के लिए निर्देश जारी किया है. बोर्ड ने स्कूलों को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) के उपलक्ष्य में 15 अक्तूबर तक माइ भारत पोर्टल पर क्विज को लेकर बच्चों का सहभागिता कराने का निर्देश दिया है. इस क्विज को विद्यार्थियों को भारत के इतिहास, संस्कृति, अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और विकसित भारत @2047 के विजन के बारे में उनकी समझ को परखने के लिए डिजाइन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
