सीबीएसइ : सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू

सीबीएसइ सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 और सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 (नवीनीकरण) के लिए 23 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

By ANURAG PRADHAN | September 25, 2025 6:21 PM

संवाददाता, पटना सीबीएसइ ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सीबीएसइ सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 और सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 (नवीनीकरण) के लिए 23 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं. जो छात्राएं अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और जिन्होंने 10वीं की परीक्षा 60% या उससे अधिक अंकों के साथ पास की है, उन्हें 500 रुपये प्रति माह की राशि दी जाती है. पुरस्कार विजेताओं को अधिकतम दो साल तक भुगतान किया जायेगा. सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 योजना : यह छात्रवृत्ति उन सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए है, जिन्होंने 2025 में सीबीएसइ से कक्षा 10 उत्तीर्ण की है और वर्तमान में सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11वीं में पढ़ रही हैं. नवीनीकरण 2025 योजना में उन छात्राओं के लिए नवीनीकरण आवेदन आमंत्रित करती है, जिन्हें 2024 में छात्रवृत्ति प्रदान की गयी थी. आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए और अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने चाहिए. 10वीं में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों को सीबीएसइ 10वीं परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त होना चाहिए और वर्तमान में सीबीएसइ से संबद्ध स्कूल में कक्षा 11वीं या 12वीं में नामांकित होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है