मारपीट को लेकर मामला दर्ज

मारपीट को लेकर मामला दर्ज

By Kumar Ashish | September 26, 2025 7:24 PM

ग्वालपाड़ा . थाना क्षेत्र के राजपुर सरसंडी निवासी दयानंद यादव ने गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट करने व जेवरात छीनने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. दयानंद ने आरोप लगाया है कि 19 सितंबर को गांव के ही ललन यादव, बीरेंद्र यादव रात के करीब दस बजे दरवाजे पर से भैंस खोलकर ले जा रहा था. विरोध करने पर ललन यादव, बीरेंद्र यादव सहित आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है