Dhanbad News : जामाडोबा डिग्री कॉलेज में तोड़फोड़ व फायरिंग मामले में अज्ञात युवकों पर केस
Dhanbad News : जामाडोबा डिग्री कॉलेज में तोड़फोड़ व फायरिंग मामले में अज्ञात युवकों पर केस
Dhanbad News :
जामाडोबा डिग्री कॉलेज में छेड़खानी का विरोध करने पर तोड़फोड़, फायरिंग व मारपीट की घटना के बाद कॉलेज के प्राचार्य आरपी सिंह की शिकायत पर जोड़ापोखर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ कांड संख्या 113/25 दर्ज किया है. वहीं घटना के बाद से कॉलेज के छात्र-छात्राओं में डर का माहौल बना हुआ है. घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. कॉलेज के आसपास के लोगों ने बताया कि प्रत्येक दिन कॉलेज खुलने से पहले यहां बाहरी युवकों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. उसमे कई अपराधी प्रवृच्चि के युवक देखे जाते हैं. अगर पुलिस गंभीर नहीं हुई तो कभी भी यहां बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कॉलेज के आसपास गश्त बढ़ायेगी. जांच कर बाहरी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
