Dhanbad News : कार ने एट लेन पर खड़े ट्रैक्टर में मारी टक्कर, चालक गंभीर

Dhanbad News : कार ने एट लेन पर खड़े ट्रैक्टर में मारी टक्कर, चालक गंभीर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 26, 2025 6:58 PM

Dhanbad News : कांको-धनबाद एट लेन सड़क के काड़ामारा गोलाई के समीप समीप शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित कार संख्या एएसओ 1 डीभी 4950 ने ईंट लदा खड़े ट्रैक्टर संख्या जेएच 11 एजी 1386 में जोरदार टक्कर मार दी. उससे चालक कार में ही फंस गया. स्थानीय व राहगीरों ने कार में फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकाल कर इलाज के लिए असर्फी अस्पताल भेज दिया, जिसकी हालत गंभीर चिंताजनक बतायी जा रही है. देर शाम घायल को असर्फी अस्पताल ने बेहतर इलाज के लिए मिशन अस्पताल दुर्गापुर भेज दिया. कार में घायल अकेला चालक था. घायल चालक सुधांशु कुमार, पिता मुकेश कुमार वनस्थली कॉलोनी, भुईंफोड़ का निवासी है. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मजदूर फरार हो गया. पता चला है कि बारिश के कारण ट्रैक्टर मुख्य सड़क पर खड़ा कर चालक समेत अन्य मजदूर अन्यत्र छिप गया था, जिसके बाद ट्रैक्टर के पीछे कार ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद ईस्ट बसुरिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. टक्कर में कार की दाईं तरफ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है