Buxar News: कच्ची और उबड़-खाबड़ सड़क पर चलना हो रहा मुश्किल

डुमरांव . प्रखंड की कोरानसराय पंचायत स्थित कंचनपुर से रामपुर रजवाहा से जुड़़ने वाली उबड-खाबड़ कच्ची सड़क पर अब राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. इस सड़क से

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 30, 2025 10:06 PM

डुमरांव

. प्रखंड की कोरानसराय पंचायत स्थित कंचनपुर से रामपुर रजवाहा से जुड़़ने वाली उबड-खाबड़ कच्ची सड़क पर अब राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. इस सड़क से जुड़े ग्रामीणों ने बताया कि कंचनपुर से रामपुर को जोड़ने वाली कच्ची सड़क पर तेज धूप में अब ग्रामीणों को पैदल चलना भी कठिन हो गया है जबकि पक्की सड़क बनाने को लेकर ग्रामीण वर्षों से मांग कर रहे हैं, लोगों ने बताया कि इस सड़क पर इट के टुकड़े जगह जगह डालें हुए हैं जिसपर चलना मुश्किल हो रहा है, लोगों ने बताया कि महज एक किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस उबड़ खाबड़ कच्ची सड़क पर वर्षों से ग्रामीणों को पक्की सड़क निर्माण का इंतजार है. लेकिन सड़क से आवागमन करने वाले राहगीरों तथा ग्रामीणों को निजात नहीं मिला, जब यह सड़क प्रखंड के कोरानसराय पंचायत स्थित छोटी पड़ाव स्थानीय थाना के समीप एन एच 120 सड़क से निकलकर कंचनपुर से रामपुर रजवाहा तक जाकर जुड़ती है, वावजूद पक्की सड़क निर्माण नहीं होने से राहगीरों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है