ब्रह्माकुमारी की बहनों ने सीओ व प्रमुख को बांधा रक्षासूत्र
फोटो नंबर-1- रक्षासूत्र बंधवातीं सीओ. हसपुरा. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय गोह शाखा की बहनों ने हसपुरा अंचल व प्रखंड कार्यालय पहुंच कर ओम शांति के लिए
फोटो नंबर-1- रक्षासूत्र बंधवातीं सीओ. हसपुरा. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय गोह शाखा की बहनों ने हसपुरा अंचल व प्रखंड कार्यालय पहुंच कर ओम शांति के लिए भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा. सीओ कौशल्या कुमारी, प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह, उपप्रमुख सत्येंद्र चौधरी, पैक्स अध्यक्ष कुमार अश्विनी उर्फ नीपू को रक्षासूत्र बांधते हुए प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की संगीता बहन व सरिता बहन ने कहा कि भाई हो या बहन, दोनों एक समान हैं. भाई हमें रक्षासूत्र बांधकर अटूट प्रेम को प्रगाढ़ बनाता है, तो बहना ने भी बहन को रक्षासूत्र बांधकर तमाम लोगों को संदेश दिया है कि भाई-बहन एक समान हैं. संगीता बहन ने कहा प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एक ऐसी शिक्षण संस्था है, जहां विश्व में अमन-चैन व सुख-शांति, समृद्धि की शिक्षा दी जाती है. सीओ व प्रखंड प्रमुख ने रक्षाबंधन त्योहार पर कहा कि सनातन धर्म में बहन द्वारा रक्षासूत्र बांधने का खास महत्व है. रक्षाबंधन का त्योहार केवल एक विधान नहीं है, बल्कि एक-दूसरे के रिश्ते का प्रगाढ़ बनाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
