Bokaro News :युवाओं के करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी योजना : डॉ अभिषेक

चास, चास नगर निगम के सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम का कार्यशाला सह पंजीकरण कैंप की शुरुआत की गयी. मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के नोडल ऑफिसर डॉ अभिषेक

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 11, 2025 11:17 PM

चास, चास नगर निगम के सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम का कार्यशाला सह पंजीकरण कैंप की शुरुआत की गयी. मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के नोडल ऑफिसर डॉ अभिषेक कुमार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की जानकारी दी. डॉ कुमार ने युवाओं को बताया कि इस योजना के माध्यम से वे कॉरपोरेट सेक्टर में इंटर्नशिप का लाभ उठा सकते हैं. कहा कि योजना भविष्य में करियर का एक महत्वपूर्ण विकल्प साबित हो सकती है. लाभार्थियों को उनके करियर व उनके स्किल को डेवलप करने के लिए काफी कारगर साबित होगी. उन्होंने आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी साथ ही साथ लाभुकों का विभिन्न कंपनियों में आवेदन करवाया गया. बताया गया कि अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

85 युवक – युवतियों ने कराया पंजीकरण

दीनदयाल जन आजीविका मिशन के नगर मिशन प्रबंधक मधु कुमारी, प्रशांत कुमार, महेंद्र महतो व सुषमा बाला उरांव ने लाभार्थियों को योजना के प्रति प्रोत्साहित किया. 85 युवक – युवतियों ने ऑन स्पॉट पंजीकरण भी कराया गया. कार्यक्रम में लगभग 150 युवक – युवतियों एवं उनके अभिभावकों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज की. मौके पर निगम के सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह मुंडा सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है