Bokaro News : सरकारी व निजी विद्यालयों में दी जायेगी योग की शिक्षा : उपायुक्त

Bokaro News : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ने आयुष योग प्रशिक्षकों के साथ बैठक की आयोजित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 1, 2025 11:47 PM

बोकारो, जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों को योग शिक्षा दी जायेगी. इस संबंध में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में आयुष योग प्रशिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में भी योग शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए शिक्षा विभाग और विद्यालय प्रबंधन समिति मिलकर कार्य करेंगे.

समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश

उन्होंने आयुष विभाग व शिक्षा विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि योग शिक्षा छात्र-छात्राओं में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन स्थापित करने में सहायक होगी. योग ना केवल स्वास्थ्य संरक्षण का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, ध्यान और सकारात्मक सोच को भी विकसित करता है. मौके पर आयुष विभाग के अधिकारी, योग प्रशिक्षक के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है