Bokaro News :40 लाख रुपये के ऑयल लदे ट्रक लूटकांड की जांच करने बोकारो पहुंची पटना पुलिस

Bokaro News : गौरीचक थाना क्षेत्र में 23 सितंबर को ड्राइवर से मारपीट कर लूट लिया था रिफाइंड तेल, बालीडीह व चास के दो लोगों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गयी बिहार पुलिस.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 26, 2025 9:40 PM

बोकारो, बिहार के पटना से 40 लाख रुपये मूल्य के खाद्य तेल लदे ट्रक लूटकांड की जांच करने गौरीचक थाने की पुलिस शुक्रवार को बोकारो पहुंची. बिहार पुलिस ने बालीडीह थाना क्षेत्र से डीके पांडेय व चास थाना क्षेत्र के सदर बाजार से गणेश गुप्ता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. कार्रवाई के दौरान दोनों थानों की पुलिस मौजूद थी. दोनों गिरफ्तार आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शुक्रवार की शाम गौरीचक (पटना) पुलिस रवाना हो गयी. पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि ट्रक लूटने का मकसद क्या था. इस लूटकांड में कितने व्यक्तियों की संलिप्तता रही. साथ ही, गिरोह में कितने लोग हैं. गिरोह का जाल कहां-कहां तक फैला है. गिरोह के सदस्यों ने अब तक कितने ट्रक लूटकांड को अंजाम दिया है. फिलहाल बोकारो पुलिस भी अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. स्थानीय स्तर पर लूट का माल इतना बड़े पैमाने पर स्टॉक करनेवाले व मकान मालिक की भूमिका की भी जांच हो रही है.

तेलीडीह में एनएच 23 के समीप के एक मकान से 24 सितंबर को जब्त किया गया था खाद्य तेल

बताते चलें कि पिंड्राजोरा थाना पुलिस ने तेलीडीह एनएच 23 फोरलेन के समीप एक मकान से 24 सितंबर को 40 लाख का 2278 पेटी रिफाइंड खाद्य तेल जब्त किया था. यह सामान सोमवार को हल्दिया (कोलकाता) से पटना के लिए रवाना हुआ था. पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में मंगलवार को ड्राइवर के साथ मारपीट कर ट्रक लूट लिया गया था. इमामी एग्रोटेक लिमिटेड कंपनी के सेल्स एग्जिक्यूटिव अविनाश कुमार के अनुसार, बुधवार को पता चला कि तेलीडीह फोरलेन के पास ट्रक से इमामी कंपनी का तेल उतारा जा रहा है. इसकी जानकारी कंपनी के वरीय अधिकारियों को दी गयी. छानबीन में पता चला कि यह माल हल्दिया से पटना जा रहा था, जो अभी नहीं पहुंचा है. इसके बाद पिंड्राजोरा पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने छापेमारी कर सामान बरामद किया.

ट्रक चालक के भाई ने दर्ज कराया है मामला

बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के जोगनी निवासी रमेश यादव ने गौरीचक थाने में 24 सितंबर को एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रमेश ने कहा कि उसका भाई मुकेश यादव ट्रक जेएच 02एडब्ल्यू 3211 का चालक है. 23 सितंबर को सुबह सूचना मिली कि उसका भाई, जो ट्रक में तेल लोड कर कोलकाता से पटना जा रहा था, को अपराधियों ने दवा खिलाकर बेहोशी की हालत में रोड के किनारे फेंक दिया है. ग्रामीणों ने नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए उसे दाखिल कराया. ट्रक पर लोड तेल पटना आ रहा था. मसौढ़ी पुल से आगे एक ट्रक से ओवरटेक कर मुकेश का ट्रक रोक दिया गया. इसके बाद तीन व्यक्ति ट्रक के केबिन में घुस गये. वहीं एक व्यक्ति चालक की सीट पर बैठ गया. हथियार के बल पर बोतल से नशा की दवा पिला दी. इसके बाद मुकेश बेहोश हो गया. होश जाने पर खुद को अस्पताल में दाखिल पाया. बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच पटना ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है