Bokaro News : मार्क्सशीट में सुधार की अंतिम तिथि 17 अप्रैल

सुनील तिवारी, बोकारो, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने बोर्ड रिजल्ट-2025 से पहले एक अहम नोटिस जारी किया है. यह नोटिस बोर्ड ने अपने सभी स्कूलों के लिए जारी की

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 16, 2025 11:09 PM

सुनील तिवारी, बोकारो, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने बोर्ड रिजल्ट-2025 से पहले एक अहम नोटिस जारी किया है. यह नोटिस बोर्ड ने अपने सभी स्कूलों के लिए जारी की है. इसमें स्कूलों को एलओसी यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स स्टूडेंट के नाम, क्लास, माता-पिता के नाम सहित अन्य विवरण में सुधार करने को कहा गया है, जिससे स्टूडेंट को सही रिजल्ट और मार्क्सशीट प्राप्त हो सके. सीबीएसइ ने एलओसी डाटा सुधार की यह सुविधा सभी स्कूलों के लिए नाै अप्रैल से शुरू की थी, जो 17 अप्रैल तक रहेगी.

स्कूलों को सुनिश्चित करना होगा कि समय पर शुल्क व सुधार प्रक्रिया को करे पूरा

नियमित छात्रों के रिकॉर्ड में सुधार के लिए प्रति छात्र 1,000 रुपये का प्रोसेसिंग फीस लिया जायेगा. फीस स्कूलों द्वारा संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में जमा किया जायेगा. स्कूलों को सुनिश्चित करना होगा कि समय पर शुल्क व सुधार प्रक्रिया को पूरा करें.

सीबीएसइ ने उन क्षेत्रों को सूचीबद्ध किया है, जिनमें सुधार या अपडेशन की अनुमति है

सीबीएसइ ने उन क्षेत्रों को सूचीबद्ध किया है, जिनमें सुधार या अपडेशन की अनुमति है. इनमें माता-पिता के नाम में आपसी अदला-बदली, फोटो में सुधार, जन्म तिथि में बदलाव (नियमों और सहायक दस्तावेजों के आधार पर) एकमात्र संतान के क्षेत्र में अपडेशन और लिंग में सुधार शामिल है.

17 अप्रैल के बाद कोई सुधार अनुरोध नहीं किया जायेगा स्वीकार : सूरज शर्मा

इस संबंध में सीबीएसइ बोकारो के सिटी को-आर्डिनेटर सूरज शर्मा ने कहा कि सीबीएसइ ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कई स्कूल बार-बार दी गयी हिदायतों के बावजूद गलत डेटा जमा करते हैं. इसके बाद ये स्कूल बोर्ड से छात्रों के विवरण में सुधार की मांग करते हैं. बोर्ड ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि 17 अप्रैल के बाद कोई सुधार अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा. अंतिम रूप से तैयार डेटा ही छात्रों के अंक विवरण पत्र के लिए उपयोग किया जायेगा. इसलिये स्कूल अलर्ट हो जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है