Bokaro News : आपदा के समय घबराने के बजाय धैर्य बनाए रखें

Bokaro News : सेक्टर टू सी व सेक्टर नौ वैशाली मोड़ स्थित पूजा पंडालों में आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया. अग्निशामक द्वारा आग बुझाने का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 25, 2025 11:52 PM

बोकारो, उपायुक्त के निर्देश पर सेक्टर टू सी व सेक्टर नौ वैशाली मोड़ स्थित पूजा पंडालों में आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया. टू सी पूजा पंडाल में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार व वैशाली मोड़ पूजा पंडाल में कार्यपालक दंडाधिकारी चास जया कुमारी ने नेतृत्व किया. साथ ही अग्निशामक द्वारा आग बुझाने का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया. आपात स्थिति में घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर व स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का भी अभ्यास कराया गया. श्री कुमार ने कहा कि आपदा के समय घबराने के बजाय धैर्य बनाए रखें. निर्धारित सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी. नागरिक सुरक्षा टीम के सदस्यों ने पंडाल संचालक व श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में घबराने के बजाय प्रशिक्षित तरीकों को अपनाए, जिससे बड़े हादसे से बचा जा सके. प्रशिक्षण के दौरान अश्विनी झा नामक व्यक्ति को अचेतावस्था की स्थिति से होश में लाया गया, जिसे सिविल डिफेंस की टूंपा कुमारी व डॉ करण ने सीपीआर देकर जान बचाने का कार्य किया. इसके बाद डॉ एसपी वर्मा ने लोगों को होश में लाने के उपाय व सीपीआर के बारे में बताया.

कंबल व दो लाठी की मदद से स्ट्रेचर बनाया गया

सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन डॉ एसपी वर्मा ने संयुक्त रूप से घायल व्यक्ति को कंबल व दो लाठी की मदद से शय्या (स्ट्रेचर) को बनाने की तरीकों को समझाया. घायल व्यक्ति को ले जाने की तरीकों को भी डेमो के माध्यम से बताया गया. मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, पूजा पंडाल आयोजक समिति के सदस्य व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है