Bokaro News : स्टेशनों पर कैटरिंग स्टॉलों व विभिन्न गाड़ियों की पैंट्रीकारों का निरीक्षण

Bokaro News : दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल की एक टीम ने ‘स्वच्छ भोजन पहल’ के तहत आद्रा, पुरुलिया, बोकारो सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर कैटरिंग स्टॉलों व विभिन्न गाड़ियों की पैंट्री कारों का किया निरीक्षण.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 26, 2025 9:37 PM

बोकारो, दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल की एक टीम ने ‘स्वच्छ भोजन पहल’ के तहत आद्रा, पुरुलिया, बोकारो सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर कैटरिंग स्टॉलों व विभिन्न गाड़ियों की पैंट्री कारों का व्यापक निरीक्षण शुक्रवार को किया. यात्रियों को स्वच्छ व सुरक्षित भोजन उपलब्ध हो, इसके लिए स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान सभी स्वच्छता मानकों की जांच की गयी. स्टॉलों के स्टाफ का चिकित्सीय प्रमाणपत्र, खाद्य लाइसेंस व अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच किया गया. साथ ही स्टॉलों के वेंडर व स्टाफ को स्टालों व परिसर को सदैव स्वच्छ व स्वच्छता मानकों के अनुरूप बनाए रखने की सलाह भी दी गयी. इसके अतिरिक्त मंडल के विभिन्न स्टेशनों, रेलवे ट्रैकों, रेलवे कॉलोनियों व स्वास्थ्य इकाइयों में गहन स्वच्छता व श्रमदान अभियान भी चलाया गया. इसमें सफाई कार्य संपन्न किया गया. आद्रा मंडल की ओर से आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्धक वातावरण उपलब्ध कराना, जनमानस को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील व जागरूक बनाना है. स्वच्छता गतिविधियों में सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करना है, ताकि पर्यावरण संरक्षण व सतत विकास की दिशा में समाज को प्रेरित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है