Bokaro News : दो दिवसीय ईस्ट जोन शूटिंग बॉल चैंपियनशिप शुरू
बोकारो, झारखंड स्टेट शूटिंग बॉल एसोसिएशन की ओर से शनिवार से दो दिवसीय तीसरी ईस्ट जोन शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का आयोजन सेक्टर छह सेंटर मार्केट स्थित मैदान में शुरू
बोकारो, झारखंड स्टेट शूटिंग बॉल एसोसिएशन की ओर से शनिवार से दो दिवसीय तीसरी ईस्ट जोन शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का आयोजन सेक्टर छह सेंटर मार्केट स्थित मैदान में शुरू हुआ. उद्घाटन बीएसएल डीजीएम फाइनेंस समीर कुमार राय ने किया. कहा कि खेल को प्रतिस्पर्द्धा की भावना से खेले. खेल में कॅरियर की असीम संभवनाएं है. प्रतियोगिता में झारखंड, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा सहित अन्य राज्यों से महिला व पुरुष खिलाड़ियों की टीम शामिल हुई.
उद्घाटन मैच झारखंड व पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया. कार्यक्रम की सफलता में एसोसिएशन सचिव चंदन कुमर, रविकांत सिंह, सुधांशु शेखर, भगवान प्रसाद साहू, बिहार सचिव विनय कुमार, असम सचिव टिंकू दा, पश्चिम बंगाल सचिव पीके, त्रिपुरा सचिव के अलावा फेडरेशन के अधिकारी पीकूलल राय सहित अन्य पदाधिकारी जुटे हुए हैं.गिरिडीह को हराकर धनबाद फाइनल में
बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शनिवार को सुपर लीग का अंतिम मैच खेला गया. बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में खेले गये मैच में धनबाद ने गिरिडीह की टीम को 125 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम 29.2 ओवर में 214 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. आयशा अली ने 47, अर्पिता लायक ने 39 , बबली कमारी ने 30 व नेहा कमारी ने 21 रन बनाये. गिरिडीह की ओर से माया मरांडी ने 35 रन देकर पांच व प्रीति कुमारी ने 60 रन देकर दो विकेट लिए. जवाब में गिरिडीह की टीम 29.2 ओवर में 89 रनों पर सिमट गयी. सर्वाधिक 17 रन मोनिका सोरेन ने बनाये. धनबाद की ओर से वृष्टि कुमारी ने चार रन देकर पांच व नेहा कुमारी ने 18 रन देकर दो विकेट लिए. मैच में उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए वृष्टि कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड मैच लाइजेन ऑफिसर एसए रहमान जूनियर, मैच टीआरडीओ जय कुमार सिन्हा व निशिकांत मोहंती ने संयुक्त रूप से सौंपा. मौके पर अंपायर उमेश पाठक, रूपेश कुमार, स्कोरर गजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
