Bokaro News : स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने का आह्वान
Bokaro News : चास नगर निगम ने राष्ट्रव्यापी अभियान स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत एक दिन, एक साथ, एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम का किया आयोजन.
चास, चास नगर निगम की ओर से राष्ट्रव्यापी अभियान स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत गुरुवार को एक दिन, एक साथ, एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सुभाष चौक चेक पोस्ट से अमृत पार्क फेज – 5 तक आयोजित किया गया. अभियान में शामिल गणमान्य व्यक्तियों ने स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने और हर नागरिक द्वारा प्रतिदिन एक घंटा स्वच्छता के लिए समर्पित करने की अपील की.
सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली. सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया और स्थानीय लोगों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया. निगम प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया और नगर को स्वच्छ एवं हरित बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प दोहराया. अभियान में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम के अधिकारी व कर्मी, सीआरपीएफ के जवान, चास चेंबर ऑफ कॉमर्स, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, विभिन्न गैर सरकारी संस्थान के जन प्रतिनिधि, एनएससी कोचिंग सेंटर, गुरु गोविंद सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र- छात्राएं, कार्यालय कर्मचारी व स्थानीय नागरिक शामिल हुए.स्वस्थ जीवन के लिए सफाई जरूरी : बीडीओ
बोकारो, चास प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. नेतृत्व बीडीओ प्रदीप कुमार ने किया. शुरुआत श्री कुमार ने प्रखंड में कार्यरत सभी कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर की. श्री कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए सफाई का होना जरूरी है. रोजमर्रा की आदतों में सफाई को शुमार करें. मौके पर दर्जनों प्रखंडकर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
