Bokaro News : चंदनकियारी में भाजपा ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
Bokaro News : झारखंड सरकार के खिलाफ निकाली रैली, शहीद मिलन सिंह राजपूत के शहादत के अपमान का लगाया आरोप.
चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भोजूडीह स्थित मिनी मोड़ पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. रैली भोजूडीह के शनि मंदिर चौक से मिनी मोड़ पहुंची. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भोजूडीह निवासी शहीद सीआरपीएफ जवान मिलन सिंह राजपूत को झारखंड सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कोई भी मंत्री श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा, जो एक एक शहीद के शहादत का अपमान है.
आश्रितों को मुआवजा व नौकरी की मांग
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद के आश्रितों को मुआवजा व राज्य सरकार से नौकरी की मांग की. मौके पर रितेश शर्मा, उमेश दास, अजित मिश्रा, कामदेव महथा, राम महथा, प्रेम गोप, मनोज सिंह, प्रदीप दास, विकास रजवार, सुनील उपाध्याय, समरेश महथा, तपन चटर्जी, राकेश मुखर्जी, विश्वनाथ ठाकुर, राजू महथा, अमित महथा, पुष्कर ,तुसार समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपा व कांग्रेस एक-दूसरे पर लगा रहे हैं आरोप-प्रत्यारोप
भाजपा के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी खुद शहीद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह बोकारो जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने सोमवार को एक बयान जारी कर कही. श्री मंडल ने बताया कि श्री बाउरी मिलन सिंह के बलिदान पर राजनीति कर रहे हैं. शहीद की अंतिम विदाई में हजारों लोग शामिल हुए थे, जिसमें सरकार के तंत्र, हर राजनीतिक दल, आम जन शामिल थे. अब उनका यह कहना गलत है कि सरकार का कोई प्रतिनिधि या मंत्री नहीं पहुंचा. श्री बाउरी केंद्र के रक्षा राज्य मंत्री से मिलकर पहले शहीद का दर्जा दिलाएं, जो अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. लोगों को भ्रमित कर ओछी राजनीति ना करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
