Samastipur:भाजपा बैठक में उबाल, विधायक की कार्यशैली पर बवाल

भरवाड़ी पंचायत के मुशहरी टोल में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक गरमागरम माहौल में हुई. अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष चंदन महतो ने की.

By RANJEET THAKUR | August 31, 2025 7:02 PM

रोसड़ा . भरवाड़ी पंचायत के मुशहरी टोल में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक गरमागरम माहौल में हुई. अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष चंदन महतो ने की. दरभंगा में विपक्षी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिये गये अभद्र बयान की बैठक में जमकर निंदा की गयी. बैठक में अचानक माहौल और गरम हो गया जब स्थानीय भाजपा विधायक वीरेंद्र कुमार की कार्यशैली पर चर्चा छिड़ी. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विधायक अब सिर्फ चुनिंदा लोगों तक सिमटकर रह गये हैं. आम कार्यकर्ताओं से दूरी बना ली गई है. नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे संगठन में असंतोष बढ़ रहा है और जमीनी कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बदलाव की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन को प्रदेश कमेटी तक भेजा जायेगा, ताकि शीर्ष नेतृत्व तक जमीनी कार्यकर्ताओं की आवाज सीधे पहुंचे.वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि भाजपा का संगठन कार्यकर्ताओं की ताकत से खड़ा है. अगर कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई तो इसका असर पार्टी की जड़ों तक जायेगा. बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं का एक धरा विधायक के कार्य शैली से नाराज चल रहे हैं. मौके पर विनोद कुशवाहा, नीरज सिंह, वैभव रंजन, बिनोद सिंह, राम उदगार महतो, अनिल झा, मनीष सिंह, रामबाबू महतो, भूषण झा, विकास राय, विभूति कुंवर, सुमित झा, फुछो महतो, अंकित सिंह, राहुल कुमार, विपिन गुप्ता, रमेश महतो, राजेश महतो, अवधेश महतो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है