दुबई से युवक का शव बनतैल आते ही परिजनों में मचा कोहराम, मातम
कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र के बनतैल गांव के युवक सत्य प्रकाश पासवान का शव शुक्रवार को गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया.
कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र के बनतैल गांव के युवक सत्य प्रकाश पासवान का शव शुक्रवार को गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया. सत्य प्रकाश की एक माह पहले दुबई में हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी. शव आने की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक के परिजन, पत्नी बच्ची देवी, दो बेटियां, एक बेटा और वृद्ध मां का दुख से बुरा हाल था. गांव के लोग भी परिवार के साथ सहानुभूति व्यक्त कर आंसू रोक नहीं पा रहे थे. सत्य प्रकाश 40 वर्ष के थे और बेहतर जीवन के लिए वर्षों पहले दुबई गये थे. वहां वह एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करते थे. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने विदेश में मेहनत करनी शुरू की थी. उनकी कमाई पर ही पूरे परिवार का भरण-पोषण निर्भर था. परिजनों ने कहा कि सत्य प्रकाश की मौत से उनका जीवन अंधकार में बदल गया है. ग्रामीण और परिजन उनकी याद में शोक व्यक्त कर रहे थे और परिवार को हर संभव सहयोग देने की कोशिश कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
