प्रखंड समन्वय समिति की बैठक

बैठक में लिये गये कई निर्णय

By PRAPHULL BHARTI | September 24, 2025 8:34 PM

पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में बुधवार को प्रखंड समन्वय समिति की मासिक बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ आदित्य प्रकाश ने की. बैठक में बीडीओ ने प्रधानमंत्री मातृत्व योजना अंतर्गत प्रथम गर्भवती महिलाओं लाभार्थियों को आरसीएच नंबर उपलब्ध कराने का आग्रह पीएचसी प्रभारी से की. ताकि ससमय लाभार्थी अपना अपना खातों को अपने खाता से लिंग करा सकें. बीडीओ श्री प्रकाश ने पीएचसी का सुविधा प्रमाण पत्र के लिए क्वालिटी सर्किल टीम का गठन करने का निर्देश दिये. बैठक में अष्टम वर्ग पास किये नामांकन से वंचित छात्र-छात्रों का नामांकन विद्यालय में कराने का निर्देश बीइओ को दिया गया. मौके पर सीडीपीओ मंजुला कुमारी व्यास, बीइओ प्रतिमा कुमारी, जिला प्रबंधक जशीमता, प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार झा, प्रफुल्ल झा, मासूम रजा, असरारूल हक सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है