बलिया रेलपुलिस ने नाम-पते का सत्यापन किया

मुजफ्फरपुर. शराब बरामदगी के मामले में फरार; आरोपित मो नूर के घर का पता सत्यापित करने के लिए, बलिया रेलपुलिस शहर में आयी. नगर थाने की पुलिस को लेकर

By SUMIT KUMAR | October 28, 2025 8:24 PM

मुजफ्फरपुर

. शराब बरामदगी के मामले में फरार; आरोपित मो नूर के घर का पता सत्यापित करने के लिए, बलिया रेलपुलिस शहर में आयी. नगर थाने की पुलिस को लेकर बनारस बैंक चौक, मोमिन साह मजार के पास नूर के घर गयी. सत्यापन किया. पर नूर नहीं मिला. टीम ने परिजन व आसपास के लोगों से उसके संबंध में पूछताछ की. बीते माह बलिया में 10 बोतल शराब जब्त की गयी थी. जांच में मो नूर का नाम सामने आया था. इसके बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि टीम बलिया जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है