बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च

भारतीय जनता पार्टी जीरादेई विधानसभा इकाई ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ बोले गए अपशब्द के विरोध में रविवार को विरोध मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष त्रिपुरारी शरण सिंह ने किया.

By DEEPAK MISHRA | August 31, 2025 9:25 PM

प्रतिनिधि, सीवान. भारतीय जनता पार्टी जीरादेई विधानसभा इकाई ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ बोले गए अपशब्द के विरोध में रविवार को विरोध मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष त्रिपुरारी शरण सिंह ने किया. विरोध मार्च मैरवा नगर के ब्लॉक परिसर में स्थित शहीद स्तंभ से शुरू हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. मार्च में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में नारों वाली तख्तियां और पार्टी के झंडे लिए हुए थे. ये लोग नारे लगाते हुए राजेंद्र उद्यान तक पहुंचे, जहां मार्च समाप्त हुआ. जीरादेई विधानसभा के बीजेपी प्रभारी देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही नफरत और अपमान की राजनीति करती रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश के पहले आम चुनाव में भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को हराकर उनका अपमान किया था. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजद नेता लालू प्रसाद ने अपने जन्मदिन पर बाबासाहेब की तस्वीर को पैरों तले रखकर उनका अपमान किया. इसके अलावा, बिहार में राजद नेताओं पर नौकरी करने वाले आइएएस विश्वास की पत्नी और नौकरानी के साथ दुष्कर्म और अपमान के आरोप लगाए. मार्च में प्रदेश कार्य समिति सदस्य सरोज सिंह राणा, संतलाल राम, नागमणि तिवारी, अजय तिवारी , अशोक कुमार सिंह, अवध किशोर कुशवाहा, अमरनाथ साह, नीरज गुप्ता, ऋषि जयसवाल, अंकु चौबे, सुरेश भारती, अवधेश नारायण सिंह, सौमिल उपाध्याय, उस्मान सिंह, नागमणि चौबे, मंटू पंडित सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है