डंपर की ठोकर से बाईक सवार की मौत
प्रखंड के मस्तान चौक बरबट्टा मुख्य सड़क पर भेभड़ा भट्टा के पास डंपर के ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति का मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
कोचाधामन. प्रखंड के मस्तान चौक बरबट्टा मुख्य सड़क पर भेभड़ा भट्टा के पास डंपर के ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति का मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे स्थानीय लोगों की मदद को उपचार के लिए किशनगंज भेजा गया. मृतक का पहचान नजरपुर पंचायत के तितलिया मौधो गांव के निवासी उबेद आलम के पुत्र खालिद अनवर (35) के रुप में हुई है. वहीं घायल का पहचान मौधो हाट के इसराउल हक के पुते बाबुल आलम के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर कोचाधामन पुलिस मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया के पश्चात परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने के बाद शव को परिवार के लोगों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार खालिद अनवर और बाबुल आलम दोनों बाइक से किशनगंज जा रहा था. ओवर टेक करने के कारण डंपर से ठोकर लगने से गिर गया तथा चक्का के नीचे आ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
