बीएसएफ से सेवानिवृत्त महाराणा प्रताप सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, देश व समाज के प्रति योगदान को किया गया याद

सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा परसौनी पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी एवं बीएसएफ से सेवानिवृत्त महाराणा प्रताप सिंह के निधन पर रविवार की देर शाम उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि

By RAJEEV KUMAR JHA | September 29, 2025 7:06 PM

सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा परसौनी पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी एवं बीएसएफ से सेवानिवृत्त महाराणा प्रताप सिंह के निधन पर रविवार की देर शाम उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन पेंशनर शाखा बरुआरी, बरैल, जगतपुर और परसरमा परसौनी की ओर से किया गया. सभा की अध्यक्षता शाखा के सभापति सुरेश्वर सिंह ने की. इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्व सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके जीवन से जुड़ी प्रेरणादायी यादों को साझा किया. शाखा अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने कहा कि स्व महाराणा प्रताप सिंह का जीवन अनुकरणीय रहा है. उन्होंने बीएसएफ में सेवाएं देकर देश की रक्षा में अहम योगदान दिया. सेवानिवृत्ति के बाद भी वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे और समाज को दिशा देने का कार्य करते रहे. वे न केवल अनुशासित सैनिक थे, बल्कि मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. सभा में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि स्व सिंह हमेशा सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहते थे और जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते थे. उनके निधन से समाज ने एक सच्चा मार्गदर्शक और कर्मठ व्यक्तित्व खो दिया है. इस अवसर पर शाखा के सचिव रविन्द्र प्रसाद सिंह, इंदु कुमार सिंह, नरेश सिंह, प्रभाकांत झा, दिलीप कुमार सिंह, नारायण सिंह, नरेन्द्र नारायण सिंह उर्फ दीना सिंह, बिट्टू कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है