भर्ती कैंप में 17 युवक-युवतियों को मिला रोजगार, 38 शॉर्ट लिस्टेड
चतरा. जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर कार्यालय परिसर में सोमवार को जिला नियोजनालय के तत्वावधान में भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से काफी
चतरा. जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर कार्यालय परिसर में सोमवार को जिला नियोजनालय के तत्वावधान में भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया. कैंप में दो कंपनियों ने स्टॉल लगाये, जिसमें फ्रीडम इंप्लोयबिलिटी एकेडमी व एकमी एजुकेशन सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हुए. इस दौरान 17 युवक-युवतियों को रोजगार मिला, वहीं 38 युवक-युवतियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार ने कहा कि समय-समय पर भर्ती कैंप व रोजगार मेला का आयोजन कर युवाओं को उनके कुशल व क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाता है. कहा कि शॉर्ट लिस्टेड किये गये युवक-युवतियों को भी रोजगार दिया जायेगा. भर्ती कैंप को सफल बनाने में कार्यालय के प्रधान सहायक सतीश कुमार, सरदार सतीश सिंह, गौतम कुमार, प्रिंस कुमार, संदीप कुमार ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
