भंडरा क्षेत्र में बढ़ रहा जुआ का प्रचलन, ग्रामीणों में आक्रोश

भंडरा़ भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा बगीचा, कचमची, सोरांडा, भंडरा मलार टोली, तसर बगीचा, भेशमुंडो सहित कई गांवों में इन दिनों जुआ का प्रचलन तेजी से बढ़ गया है. इस

By SHAILESH AMBASHTHA | November 3, 2025 9:21 PM

भंडरा़ भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा बगीचा, कचमची, सोरांडा, भंडरा मलार टोली, तसर बगीचा, भेशमुंडो सहित कई गांवों में इन दिनों जुआ का प्रचलन तेजी से बढ़ गया है. इस अवैध खेल में अब कम उम्र के बच्चे भी शामिल होने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों में चिंता बढ़ गयी है. भीठा सहित आसपास के गांवों में जुआ के बढ़ते प्रचलन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और महिलाओं में प्रखंड प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कई गांवों से जुआरी यहां पहुंचकर जुआ खेलते हैं. यही नहीं, स्थानीय बाजारों में हब्बा-डब्बा जैसे खेल भी खुलेआम चलाये जा रहे हैं. इनमें कई दबंग प्रवृत्ति के लोग भी शामिल हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस कारण क्षेत्र में अपराध की संभावना बढ़ गयी है. थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में जुआ पर रोक लगाने को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय है. जुआ अड्डों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही जुआरियों को इसकी भनक लग जाती है, जिससे वे भाग निकलते हैं. उन्होंने कहा कि जुआ पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा. मुखिया संघ के अध्यक्ष परमेश्वर महिला ने भी प्रखंड क्षेत्र में जुआ खेलने की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जतायी थी और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. हालांकिए प्रशासन द्वारा इस पर अभी तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जुआ का बढ़ना प्रशासन की कमजोरी का संकेत है और जब भी प्रशासन ढीला पड़ता है, जुआरियों का प्रभाव बढ़ जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है