भाजपा की बैठक में सात मंडल अध्यक्षों का हुआ चयन

-भाजपा में जमीनी कार्यकर्ताओं को भी मिलती है बड़ी जिम्मेदारी: दिलीप वर्मा 12 दिसंबर फोटो संख्या-01 कैप्शन- पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते चयनित मंडल

By SANU KUMAR DUTTA | December 12, 2025 5:15 PM

-भाजपा में जमीनी कार्यकर्ताओं को भी मिलती है बड़ी जिम्मेदारी: दिलीप वर्मा 12 दिसंबर फोटो संख्या-01 कैप्शन- पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते चयनित मंडल अध्यक्ष व अन्य नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिला अध्यक्षअमृत पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रदेश मंत्री सह जिला चुनाव अधिकारी दिलीप वर्मा, दुर्गा मरांडी, जिला चुनाव अधिकारी मीरा प्रवीण सिंह व अजजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास उपस्थित रहे. जिला चुनाव अधिकारी दिलीप वर्मा की देखरेख में पाकुड़ जिले के सात भाजपा मंडल अध्यक्षों का चयन सर्वसम्मति से किया गया. साथ ही मंडल प्रतिनिधियों की भी घोषणा की गयी. बैठक का संचालन जिला महामंत्री रूपेश भगत ने किया. नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों ने पदयात्रा कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन में निष्ठावान और जमीनी कार्यकर्ताओं को भी बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जाती है. उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए सांगठनिक चुनाव के लिए जिला पदाधिकारियों को बधाई दी. उम्मीद जताई कि नये मंडल अध्यक्ष संगठन को सुदूर क्षेत्रों में भी मजबूत करेंगे. चुनाव के बाद हिरणपुर से सुकुमार मंडल, बिचामहाल से धनेश्वर साहा, आमड़ापाड़ा से आशीष हेंब्रम, दादपुर से सुशांत घोष, पाकुड़ नगर से सोहन मंडल, गंधायपुर से त्रिलोचन दास और इलामी से बापोन सरकार नये मंडल अध्यक्ष चुने गये. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, विवेकानंद तिवारी, जयंत मंडल, सपन दुबे, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, प्राची चौधरी, सुनील पहाड़िया, हिसाबी राय, पार्थ रक्षित, अभिक दास, किरण मंडल, लक्ष्मी तुरी, निधि गुप्ता, बासु मंडल, रश्मि भगत, जीतू सिंह, पवन भगत, बसुदाम मंडल, चमरू रजवार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है