कुपोषण उपचार केंद्र में बच्चों की हो बेहतर देखभाल : डॉ लियाकत
पालोजोरी के सीएचसी में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती बच्चों का बेहतर देखभाल
पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती बच्चों का बेहतर देखभाल व चिकित्सा सुविधा मिले इसको लेकर नवपदस्थापित चिकित्सा प्रभारी काफी सजग हैं. शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी ने एमटीसी केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही भर्ती बच्चों के अभिभावकों से बात कर यहां दी जा रही सुविधाओं को जाना. इस दौरान एमटीसी प्रभारी एएनएम मन्नु कुमारी व अन्य कर्मियों को कहा कि हर हाल में बच्चों को बेहतर सुविधा मिले इसका विशेष ध्यान रखें. इसके लिए एमटीसी के पंजियों का संधारण व एमटीसी के डिस्प्ले बोर्ड पर आंकड़ों का सही संधारण करने का निर्देश दिया. जानकारी हो कि पिछले रविवार को जिला से आये अधिकारियों के निरीक्षण में पालोजोरी का एमटीसी बंद मिला था. इसके बाद जिला से एमटीसी में पदस्थापित कर्मियों से इस संबंध में शोकॉज कर जवाब मांगा था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी ने कहा कि सभी कर्मी अपने कर्तव्यों का अनुपालन इमानदारी से करें. गड़बड़ी मिलने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहीं, तीन बच्चे एमटीसी में भर्ती मिले. मौके पर बीडीएम आशुतोष कुमार, एमपीडब्ल्यू रोहित कुमार समेत अन्य मौजूद थे. हाइलार्ट्स : एमटीसी का निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत ने कर्मियों को दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
