किलनी गांव के लाभुकों को तीन माह से नहीं मिला राशन, बीडीओ से लगायी गुहार
KAIMUR NEWS.चांद पंचायत अंतर्गत किलनी गांव के लाभुकों को तीन माह से जन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन नहीं मिल रहा है, जिससे लाभुक परेशान हैं. जिसे लेकर दर्जनों की संख्या में प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे लाभुकों ने न्याय की गुहार लगायी है.
चांद.
चांद पंचायत अंतर्गत किलनी गांव के लाभुकों को तीन माह से जन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन नहीं मिल रहा है, जिससे लाभुक परेशान हैं. जिसे लेकर दर्जनों की संख्या में प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे लाभुकों ने न्याय की गुहार लगायी है. इधर, इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चांद मोहम्मद हदीद खान ने बताया कि लोगों की समस्या को सुनते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से बातचीत की गयी और यथाशीघ्र चांद के डीलर के पास से सभी लाभुकों को एक महीने का राशन दिये जाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर जामवंती देवी, राजेश कुमार, अंशु देवी, चित्रा देवी, रामलाल बिंद ,संजू देवी, संतु शाह, खुशबू देवी, चंदा देवी सहित काफी संख्या में लाभुक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
