शिविर में 600 से अधिक लाभुकों ने कराया आयुष्मान व अन्य योजनाओं के लिये आवेदन

एक दिवसीय कल्याणकारी योजनाओं का शिविर आयोजन किया गया

By RAJKISHORE SINGH | September 24, 2025 10:18 PM

मानसी. प्रखंड के बलहा पंचायत भवन में तटवासी समाज न्यास, आयुष्मान भारत जिला कार्यालय और जीविका मानसी के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय कल्याणकारी योजनाओं का शिविर आयोजन किया गया. शिविर में जीविका दीदी सहित ग्रामीणों ने आयुष्मान कार्ड-26, प्रवासी मजदूर निबंधन कार्ड-567, राशन कार्ड-8 श्रम कार्ड-9,यूडीआईडी कार्ड -7 व वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन किया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक मानसी घनश्याम दीनबंधु और तटवासी समाज न्यास खगड़िया के अधिकारी राम कुमार, ममता कुमारी एवं दीदी अधिकार के समन्वयक रंजना कुमारी एवं मुखिया राजेश भारती वार्ड सदस्य, बीस सूत्री सदस्य ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है