Begusarai News : टाउनशिप में आनंद मेले का शुभारंभ आज, तैयारी पूरी

बेगूसराय. बीआरसीसी और कल्याण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में टाउनशिप स्थित जुबली हॉल के पीछे मैदान में आनंद मेला 4.0 का आयोजन 30 दिसंबर से दो जनवरी तक किया जायेगा.

By Bipin Kumar Mishra | December 29, 2025 10:25 PM

बेगूसराय. बीआरसीसी और कल्याण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में टाउनशिप स्थित जुबली हॉल के पीछे मैदान में आनंद मेला 4.0 का आयोजन 30 दिसंबर से दो जनवरी तक किया जायेगा. आनंद मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मेला जिलावासियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज और खेलकूद का आकर्षक आयोजन प्रस्तुत करेगा. मेले का उद्घाटन बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश द्वारा किया जायेगा. मेले में जिले के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान भाग लेकर इसकी खूबसूरती और आकर्षण बढ़ायेंगे. आयोजन समिति के महासचिव रजनीश रंजन ने बताया कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जायेगी. बीआरसीसी के सचिव सायमन मुर्मू, बीटीएमयू के वरीय उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, कल्याण केंद्र सचिव भोगेंद्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, बीआरसीसी प्रबंधकारिणी सदस्य अमित कुमार, संतोष कुमार, चंद्रभानु और सत्यनारायण सहित कई कर्मचारी मेले को सफल बनाने में जुटे हैं. आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और यह नववर्ष पर बेगूसरायवासियों के लिए मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों का अद्भुत स्थल बनेगा. इस मेले का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़कर आनंद और उत्सव का माहौल प्रस्तुत करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है