Begusarai News : शीतलहर से सात दिनों तक राहत नहीं, सतायेगी ठंड, शिक्षण संस्थान आठ तक बंद

बेगूसराय. जिले में जारी कड़ाके की शीतलहर के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलने का संकेत दिया

By Bipin Kumar Mishra | January 5, 2026 10:28 PM

बेगूसराय. जिले में जारी कड़ाके की शीतलहर के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलने का संकेत दिया है और तापमान में और गिरावट आने की संभावना जतायी है. सोमवार को भी जिले में बर्फीली कनकनी वाली ठंड से लोग परेशान रहे. अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बर्फीली पछुआ हवा 12 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही थी, जिससे ठंड और भी बढ़ गयी. बढ़ती ठंड और कंपकंपाहट के बावजूद इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण या अलाव की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर देर रात या अहले सुबह पहुंचने वाले यात्री और लंबी दूरी के लिए इंतजार करने वाले लोग काफी कठिनाई में हैं. न तो रेल परिसर में और न ही बस स्टैंड में सरकारी अलाव की सुविधा उपलब्ध है. स्लम क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के लिए भी प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं की जा रही है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. वहीं, बिहार के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी के कारण शीत लहर और अधिक कड़ी बनी हुई है.

जिला प्रशासन ने जारी किया नया निर्देश

भीषण ठंड और अत्यधिक गिरते तापमान को देखते हुए जिला दंडाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार बेगूसराय जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, जिनमें प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं, में कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियां आठ जनवरी तक पूर्णतः स्थगित रहेंगी. कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं की गतिविधियां प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 04:30 बजे के बीच ही संचालित की जा सकेंगी. आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्रों को दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक खोले जाने का निर्देश दिया गया है. प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी. यह आदेश दिनांक छह जनवरी से प्रभावी होगा और 08 जनवरी तक लागू रहेगा. आदेश का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन को ठंड से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव से बचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है