Begusarai News : ग्रामीणों ने जन सहयोग से बनायी सड़क

खोदावंदपुर. बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या पांच में वर्षों से जलजमाव से जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के बीच जन सहयोग से सड़क निर्माण का

By Bipin Kumar Mishra | August 25, 2025 6:04 PM

खोदावंदपुर. बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या पांच में वर्षों से जलजमाव से जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के बीच जन सहयोग से सड़क निर्माण का कार्य कर मिसाल पेश की है. ग्रामीणों ने करीब 100 फुट लंबाई में पीसीसी सड़क की ढलाई कर दी है. स्थानीय निवासी जनार्दन प्रसाद वर्मा, कामेश्वर प्रसाद वर्मा, चंदन कुमार, राम दिलीप महतो, चंद्रशेखर प्रसाद, अजीत कुमार, राजाराम महतो, शिव कुमार महतो, दयानंद प्रभाकर और कैलाश कुमार ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व इस पथ का पीसीसीकरण कराया गया था, लेकिन निर्माण के बाद ही लगभग 100 फुट की सतह नीचे बैठ गयी, जिससे हर वर्ष बरसात में जलजमाव हो जाता था. ग्रामीणों के अनुसार, जलजमाव की वजह से स्कूली बच्चों और राहगीरों को काफी परेशानी होती थी. दुर्घटनाएं आम हो गयी थीं. इसको लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों से शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिरकार ग्रामीणों ने बैठक कर जन सहयोग से सड़क मरम्मत का फैसला लिया और खुद ही पीसीसीकरण कर दिया. यह कार्य न सिर्फ ग्रामीणों की एकजुटता का उदाहरण है, बल्कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के लिए भी एक चेतावनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है