पैसे लेकर भी घर नहीं बनाने वाले लाभार्थियों पर कराएं एफआइआर : बीडीओ

सारठ प्रखंड सभागार में बीडीओ ने की बैठक

By MITHILESH SINHA | September 26, 2025 9:03 PM

सारठ. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों व अंचल कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान आवास योजना की प्रगति में आयी शिथिलता को लेकर पंचायतवार समीक्षा की. बीडीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 23- 24 एवं 24- 25 में स्वीकृत 9 पंचायत में कार्यान्वित अबुआ आवास योजना को समय पर पूर्ण करने को लेकर लाभुकवार समीक्षा की, जिसमें बीडीओ ने कड़े शब्दों में कहा कि वैसे लाभुक जिनको प्रथम किस्त भुगतान के पश्चात लंबे समय तक कार्य शुरू नहीं किया है. इसके लिए दोषी पंचायत सचिव हैं. ऐसे में संबंधित पंचायत सचिव पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही वैसे लाभुक जिनको द्वितीय किस्त भुगतान होने के बाद कार्य समय पर नहीं किया गया है वैसे लाभुकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही गयी. साथ ही जो लाभुक तृतीय किस्त भुगतान लेकर कार्य नहीं कर रहे हैं वैसे लाभुकों को चिह्नित करते हुए सूची प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही आसनबनी, मझलाडीह, ठाढ़ी, जमुआसोल, दुमदुमी, बोचबांध, फुलचवां, चितरा एवं बड़बाद पंचायत के पंचायत कर्मियों को कहा कि आवास योजना में रोजगार सेवक समय पर मजदूरी भुगतान कराएं. पंचायत सचिव एवं मुखिया एवं पंचायत स्वयं सेवक एक-एक लाभुक से मिलकर उन्हें आवास पूर्ण कराने के लिए प्रेरित करें. उसके बाद भी पैसे लेकर जो लाभुक घर नहीं बनाता है. ऐसे लाभुकों को दो नोटिस जारी करने के बाद एफआइआर दर्ज कराएं. वहीं, दुमदुमी मुखिया मो शमीम अंसारी ने कहा कि बालू की समस्या को लेकर भी दुमदुमी पंचायत की आवास योजना पूर्ण नहीं हो पा रहा है. मौके पर मुखिया मो शमीम अंसारी, जग्गनाथ रवानी, मुन्ना मंडल, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर मोहन मेहरा, बीपीओ डेविड गुड़िया, विनय कुमार, सहायक अभियंता शुभम स्वराज, कनीय अभियंता सिकंदर कुमार, सतेंद्र कुमार, सुश्री प्रिया कुमारी, मन्नुवर आलम, हेमंत कुमार हितैषी, पंकज कुमार, पंचायत सचिव सुबल मंडल, मो अजहर, जॉन हेंब्रम, विनोद कुमार, बीरेंद्र कुमार, संजीत कुमार समेत जनसेवक, पंचायत सहायक मौजूद थे. हाइलार्ट्स : समीक्षा बैठक में पंचायत कर्मियों को बीडीओ ने दिया टास्क सारठ प्रखंड की 9 पंचायत में आवास योजना के मामले में काफी पीछे एक-एक योजनाओं की करें मॉनिटरिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है