मतदान केंद्रों की व्यवस्था पर बीडीओ ने की चर्चा

मतदान केंद्रों की व्यवस्था पर बीडीओ ने की चर्चा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 25, 2025 6:02 PM

सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक, दिया निर्देश

सूर्यगढ़ा. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर गुरुवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. बैठक में सबसे पहले बीडीओ ने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं की जानकारी ली. बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय व रैंप जैसी आवश्यक सुविधा में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूथों का निरीक्षण कर आधारभूत संरचनाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर इसकी रिपोर्ट जमा करने को कहा गया. बैठक में सभी 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है