bhagalpur news. जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे बजाने पर रहेगी पाबंदी

मोहम्मदी जुलूस में डीजे बजाने पर पाबंदी.

By KALI KINKER MISHRA | August 31, 2025 9:58 PM

उलेमाओं का फैसला : खानकाह-ए-शहबाजिया में इमाम, सदर व सचिव की बैठक, जुलूस में संयमित व अदब के साथ चलें

बारहवीं शरीफ सह हजरत पैगंबर साहेब के यौमे पैदाइश (जन्मदिन) के मौके पर पांच सितंबर को शहर के विभिन्न हिस्सों से निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर रविवार को खानकाह-ए-शहबाजिया में मस्जिदों के इमाम, सदर व सचिव की बैठक हुई. अध्यक्षता खानकाह-ए- शहबाजिया के सज्जादानशीन सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी ने किया. सभी उलेमाओं ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे बजाने पर सख्ती के साथ पाबंदी रहेगी. साथ ही इस बार हजरत पैगंबर साहेब का 1500वां जन्मदिन मनाया जायेगा. इसे और भव्य बनाने पर भी विचार किया गया. डीजे लेकर आनेवालों को तातारपुर चौक व स्टेशन चौक पर खानकाह के वोलेंटियर रोकेंगे. सभी मोहल्लों के जिम्मेदारों को इसका सख्ती से पालन कराने के लिए कहा गया है. थाना में भी जुलूस निकालने से पूर्व आवेदन देने को कहा गया. जुलूस में माइक व लाउडस्पीकर का ही उपयोग करें. लाउड स्पीकर की तीव्रता 70-75 के बीच हो. माइक पर नातिया कलाम व दुरूद पढ़ते चलें. किसी प्रकार की गैर जरूरी नारेबाजी नहीं करे. जुलूस में बाहरी लोगों काे देखने पर जिम्मेदार उनसे पूछताछ करे. जुलूस में लड़कियों को साथ लेकर नहीं चलें. संयमित व अदब के साथ चलें. जुलूस के दौरान एंबुलेंस आदि को जाने के लिए रास्ता दें.

सज्जादानशीन ने कहा कि जुमा को देखते हुए जुलूस दिन के 11.30 बजे तक खानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक पहुंच जायें. दोपहर 12 बजे सलाम व दुआ के बाद जुलूस अपने-अपने मोहल्ले लौट जायेंगे. मौके पर मुफ्ती फारूक आलम अशरफी, इजराइल खान, मोहम्मद मुश्तकिम, मोहम्मद रियाजउद्दीन, मौलाना सफी रजा कादरी, मो शकील, मोहम्मद तालिब आदि मौजूद थे.

बाजार में हरे झंडे व टोपी की बिक्री बढ़ी

पैगंबर साहब के जन्मदिन को लेकर बाजार भी गुलजार हो गया है. हरे रंग के झंडे, टोपी, बैच आदि की बिक्री बढ़ गयी है. लोग अपने-अपने घरों की साफ-सफाई करने में जुट गये हैं. ईद-मिलादुन्नवी को लेकर शहर के विभिन्न मस्जिदों में भी जलसा का आयोजन किया जा रहा है.

खानकाह में दो दिवसीय होंगे कार्यक्रम

बारहवीं शरीफ के मौके पर खानकाह-ए-शहबाजिया में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मुफ्ती फारूक आलम अशरफी ने बताया कि शाहजहानी मस्जिद में शहर के स्कूल व मदरसे के छात्र-छात्राओं के बीच नातिया इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें मुरीदीन भी भाग लेंगे. कार्यक्रम के दूसरे दि रात नौ बजे खानकाह स्थित नक्श-ए-कदम रसूल को गुस्ल दिया जायेगा. इसके बाद शाहजहानी मस्जिद में हजरत पैगंबर साहब की मुए-ए-मुबारक, गिलाफे-ए-काबा की जियारत करायी जायेगी. सारे कार्यक्रम सज्जादानशीन के निगरानी में आयोजित होंगे.

हर मस्जिदों में दीनी मदरसा खोला जायेगा – सज्जादानशीन

खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी ने कहा कि हजरत पैगंबर साहेब के 1500वें जन्मदिन के अवसर पर मस्जिदों में दीनी मदरसा खोला जायेगा. कम से कम दो घंटे तक बच्चों को पढ़ाई करायी जायेगी. ताकि बच्चों को दीन-ए-इस्लाम की बुनियादी चीजों से रूबरू कराया जा सके. साथ ही जो लोग बीच में ही कुरानशरीफ पढ़ कर छोड़ दिया है. उन्हें भी पढ़ाया जायेगा. जिन मस्जिदों में मदरसा नहीं चला रहा है, वहां शुरुआत की जायेगी. उन्होंने बताया कि खानकाह की तरफ से जरूरतमंदों के बीच राशन किट का भी वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है