बरकाकाना स्टेशन में लावारिस ट्रॉली बैग से शराब बरामद

बरकाकाना स्टेशन में लावारिस ट्रॉली बैग से शराब बरामद

By SAROJ TIWARY | September 1, 2025 10:23 PM

रामगढ़. बरकाकाना स्टेशन में बीती रात आरपीएफ गश्ती दल ने लावारिस ट्रॉली बैग से भारी मात्रा में शराब बरामद की. इस संबंध में बताया गया कि सहायक उप निरीक्षक भूपेश कुमार, जनक कुमार और आरक्षी कपिलदेव यादव बरकाकाना स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो व तीन पर पतरातू छोर से रामगढ़ छोर की तरफ गश्त लगा रहे थे. आरपीएफ पदाधिकारी व जवान 13347 पलामू एक्सप्रेस की जांच कर रहे थे. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर लावारिस हालत में ट्रॉली बैग पाया गया. आसपास के रेल यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री ने उक्त ट्रॉली बैग पर दावा नहीं किया. गश्ती दल ने ट्रेन खुलने के बाद बैग को खोला. इसमें 36 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की व रॉयल चैलेंजर व्हिस्की बरामद की गयी. इसका अनुमानित मूल्य 13320 रुपये है. आरपीएफ ने जब्त सूची बना कर बरामद शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है