बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए मुजफ्फरपुर टीम चुनी

फोटो-दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरगोशाला रोड स्थित सेंट जेवियर जूनियर-सीनियर स्कूल के बास्केटबॉल कोर्ट पर जिला बास्केटबॉल टीम का चयन किया गया. चयनित खिलाड़ी 11वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, जो 11 से

By KUMAR GAURAV | June 1, 2025 8:29 PM

फोटो-दीपक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

गोशाला रोड स्थित सेंट जेवियर जूनियर-सीनियर स्कूल के बास्केटबॉल कोर्ट पर जिला बास्केटबॉल टीम का चयन किया गया. चयनित खिलाड़ी 11वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, जो 11 से 14 जून तक मुजफ्फरपुर में होगी; उसमें भाग लेगी. मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश मणि ने बताया कि 80 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. उनके प्रदर्शन के आधार पर 15 बालक व 14 बालिका का चयन किया गया. संयुक्त सचिव विनय शंकर, शम्स तबरेज, राजदीप, रणप्रताप जयसवाल शशांक व कुशाग्र के द्वारा टीम का गठन किया गया. संघ के अध्यक्ष आमोद दत्त ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. यह जानकारी मुजफ्फरपुर बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने दी.

टीम इस प्रकार है

बालिका वर्ग :

चेरी तुलस्यान, सृष्टि, जिज्ञासा,अदिति (जीडी मदर स्कूल) जाह्नवी, कृति,नादिया, जाह्नवी (सेक्रेट हर्ट स्कूल) मैत्रेय, अनन्ता (सेंट जेवियर जूनियर/सीनियर स्कूल),अन्या, अरुणिमा (सन शाइन स्कूल),कशिश (महिला शिल्प कला भवन) और मंतशा ( जामिया मिलिया).

बालक वर्ग :

निखिल कुमार ( मुखर्जी सेमिनरी) आलेख शर्मा (जेवियर्स बास्केटबॉल एकडेमी) अमन, शिवम (एएए एकडेमी), आदित्य, विनय (लायंस बास्केटबॉल एकडेमी) शशांक (रुल्स ब्रेकर एकडेमी) साहिल राज, शिवम (सेंट जेवियर जूनियर सीनियर स्कूल), सम्मान, आयुष, अम्बर ( जीडी मदर स्कूल), आयुष पटेल, आर्यन प्रसाद (सेक्रेट हर्ट स्कूल )

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है