बाल विवाह के खिलाफ बच्चों को दिलाया संकल्प

इटखोरी. साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बाल विवाह के खिलाफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यार्थियों ने नाटक प्रस्तुत कर बाल विवाह के दुष्प्रभाव को बताया और इस

By DINBANDHU THAKUR | December 20, 2025 3:46 PM

इटखोरी. साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बाल विवाह के खिलाफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यार्थियों ने नाटक प्रस्तुत कर बाल विवाह के दुष्प्रभाव को बताया और इस रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया. प्राचार्य एचजी तिवारी ने कहा कि बाल विवाह एक अभिशाप है, इस कुरीति से बचना चाहिए. सरकार ने इसके खिलाफ कानून बनाया है. लड़का हो या लड़की, इनकी शादी समय पर ही करनी चाहिए. कम उम्र में शादी होने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विद्यार्थियों को बाल विवाह के खिलाफ संकल्प दिलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है